ऐय्याशी का नया अंदाज: 9 लड़कों को संभाल रही थीं केवल 2 लड़कियाँ

City Post Live

स्पा संचालक व्हाट्सएप पर लड़कियों के फ़ोटो भेंजती थी.ग्राहक के पसंद आने पर सप्लाई होती थीं लड़कियाँ.

सिटीपोस्टलाईव:देश की राजधानी  दिल्ली के शिवपुरी पुलिस ने रिलेक्स स्पा सेंटर पर छापा एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. स्पा सेंटर की आड़ में यहां सेक्स रैकेट चलने की गुप्त सूचना पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को छापा मारकर 2 महिलाओं समेत 9 युवकों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार केवल दो महिलाओं के साथ 9 युवक मौज-मस्ती कर रहे थे. पुलिस अब इसकी विस्तार से जांच में जुटी है.

पुलिस के अनुसार स्पा संचालक ग्राहकों के व्हाट्सएप पर लड़कियों के फ़ोटो भेंजती थी.ग्राहक के पसंद आने पर लड़कियों की सप्लाई करती थी.सामान्य रूप से बहार से देखने पर स्पा सेंटर ही नजर आनेवाले इस स्पा सेंटर के अन्दर सेक्स रैकेट चलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां चलने की जाकारी पर जब पुलिस ने छापा मारा तो हैरत-अंगेज मामला सामने आया सेक्स रैकेट का.

स्पा सेंटर संचालक व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों को फंसाने का काम करती थी. व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की फोटो भेंज कर सांकेतिक भाषा के जरिये सेक्स रैकेट चलाये जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है.इसके पहले भी ऐसे कई खुलासे हो चुके हैं.स्थानीय लोगों का आरोप है कि सेक्स रैकेट का कारोबार पुलिस की जानकारी में चलता है.जब स्थानीय लोग शिकायत करते हैं,तभी पुलिस कारवाई करती है.अब पुलिस इस स्पा संचालक के खिलाफ  देह व्यापार की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है

Share This Article