600 पहुँचने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन निश्चिन्त हैं हेल्थ मिनिस्टर

City Post Live

600 पहुँचने वाला कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन निश्चिन्त हैं हेल्थ मिनिस्टर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 6 00 के आंकड़े को छूनेवाला है.लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय स्थिति नियंत्रण में बता रहे हैं.वो दूसरे  राज्यों से अपने राज्य की तुलना कर सबकुछ नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं. राज्य में कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने का दावा कर रहे हैं.लेकिन प्रवासी मजदूरन के बिहार वापसी के साथ जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

मंगल पाण्डेय का कहना है कि बिहार सरकार ने 7000 कमरे को क्वरेंटाईन सेंटर बनाया है.कई हजार लोगों को एकसाथ वहां रखने की व्यवस्था है.मंगल पाण्डेय का दावा है कि एक साथ हजारों-हजार मरीजों का ईलाज करने में बिहार सरकार सक्षम है.लेकिन सच्चाई ये है कि हर रोज 20 हजार से ज्यादा मजदूर ट्रेनों से या फिर पैदल बिहार पहुँच रहे हैं.उनका स्वास्थ्य परिक्षण करना, उनको कोरेनटाईन सेंटर में रखना, उनके खाने-पीने की व्यवस्था करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनने जा रही है.

ज्यादातर सरकारी अस्पतालों के कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिए जाने और 500 से ज्यादा निजी अस्पतालों के बंद रहने से गैर-कोरोना मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.बिहार सरकार का पटना का एकमात्र गैर-कोरोना अस्पताल IGIMS भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चूका है.उनके सरकारी 362 डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. स्थिति गंभीर है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री सबकुछ नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं.

Share This Article