ड्यूटी से नदारद रहने वाले डॉक्टरों के सामने सरकार का सरेंडर, वापस लिया निलंबन

City Post Live

ड्यूटी से नदारत रहनेवाले डॉक्पटरों के सामने सरकार का सरेंडर, वापस लिया निलंबन.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है लेकिन कोरोना के डर से 362 डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं.एक तो पहले से ही बिहार में डॉक्टरों की कमी है, ऊपर से 362 डॉक्टरों के काम पर नहीं आने से बिहार सरकार की चुनौती बढ़ी हुई है. अगर बिहार में इसी तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता रहा तो बिहार  सरकार के सामने कैसी चुनौतियां उत्पन्न होगीं ,क्या बिहार सरकार उन चुनौतियों से निबटने में सक्षम है? राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का दावा है कि सरकार हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ड्यूटी पर नहीं आनेवाले अपने डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस पहले ही जारी कर चूका है.फिर भी जब डॉक्टर काम पर नहीं आये तो सरकार ने उनके खिलाफ कारवाई की धमकी दी. लेकिन इस बीच  पीएमसीएच प्रशासन ने 8 जूनियर डॉक्टरों का निलंबन वापस ले लिया है. पीएमसीएच अधीक्षक का कहना है कि 1 मई 2020 को रेडियोलॉजी विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों- चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से प्राचार्य की सहमति से निलंबित किया गया था. इसके बाद 7 मई को अनुशासन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी जूनियर डॉक्टरों का निलंबन वापस लिया जाए.

ऐसा माना जा रहा है कि IMA के विरोध की वजह से सरकार को पीछे हटना पड़ा. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय डॉक्टरों के खिलाफ कारवाई किये जाने के सवाल का सीधा जबाब देने की बजाय उनके जयकारे लगा रहे हैं.मंगल पाण्डेय से जब सिटी पोस्ट लाइव ने पूछा कि क्या ड्यूटी पर नहीं आनेवाले डॉक्टरों के खिलाफ सरकार कारवाई करेगी, मंगल पाण्डेय कहते हैं, डॉक्टर बड़ी मजबूती के साथ कोरोना के इस संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे हैं.जो संकट की इस घड़ी में काम पर नहीं आ रहे हैं, उन्हें तुरत काम पर लौटने को कहा गया है.

मंत्री की बातों से जाहिर है कि वह उनके खिलाफ कारवाई कर बाकी काम कर रहे डॉक्टरों को नाराज नहीं करना चाहती. सरकार एक तरफ सख्त होने का सन्देश दे रही है तो दूसरी तरफ उनसे बातचीत कर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मन रही है.IMA के प्रेसिडेंट अमरकांत झा अमर कहते हैं-“ मैं खुद और पूर्व IMA अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सभी डॉक्टरों को फोन कर ड्यूटी पर आने के लिए बोल रहे हैं.कुछ डॉक्टर ड्यूटी ज्वाइन भी करने लगे हैं.अमरकांत झा का कहना है कि जो डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आयेगें, उनके खिलाफ अगर सरकार कारवाई भी करती है तो IMA कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा.

Share This Article