पत्थर के तस्करों ने वन विभाग की टीम को पीटा, ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे

City Post Live
पत्थर के तस्करों ने वन विभाग की टीम को पीटा, ट्रैक्टर छुड़ाकर ले भागे
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध कारोबारियों ने शनिवार को पूरी दबंगई दिखाई। तस्करों  ने वन विभाग के अधिकारियों और सिपाहियों को जमकर पीटा। अधिकारियों द्वारा पकड़े गए अवैध पत्थर लगे ट्रैक्टर को छुड़ा कर भाग निकले। इस पूरे मामले में गोला वन क्षेत्र के फॉरेस्टर सुल्तान अंसारी ने 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गोला प्रक्षेत्र के रेंजर अरविंद सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना गोला थाना क्षेत्र के पूरबडीह गांव के मिलन चौक पर हुई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि कोराम्बे गांव के कुछ लोग अवैध पत्थरों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद फॉरेस्टर सुल्तान अंसारी व अन्य कर सिपाही उस गांव की तरफ गए। वहां उन्होंने अवैध पत्थरों से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा। वे लोग उसे पकड़कर वन विभाग कार्यालय लेकर आ रहे थे। रास्ते में पूरबडीह गांव के मिलन चौक पर सुरजीत प्रसाद, संजय प्रसाद, सतीश प्रसाद, अभय प्रसाद, उमेश प्रसाद सहित लगभग 20 अज्ञात लोगों ने वन विभाग की टीम को घेर लिया और जमकर मारपीट की। इस मारपीट में अधिकारियों और सिपाहियों के वर्दी भी फट गया। इस मामले में गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने मामला दर्ज कराया है। उनके साथ मारपीट हुई है। पांच लोग नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। उन सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Share This Article