पालमू ज़िले में क्रशर प्लांट संचालक के खिलाफ नक्सलियों का तांडव

City Post Live

पालमू ज़िले में क्रशर प्लांट संचालक के खिलाफ नक्सलियों का तांडव

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पालमू ज़िले में लॉक डाउन के दौरान एक ओर सभी लोग अपने घरों में हैं तो वहीं दूसरी ओर क्रशर प्लांट संचालक को आर्थिक क्षति देने के फिराक में लग चुके हैं नक्सली। इसी तरह एक घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 11:30 बजे तीस से चालीस की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो बोलेरो पर सवार होकर आए एमसीसी नक्सली संगठन के नक्सलियों ने पिपरा थाना के चपरवार में एनएच 98 के बगल में सुलतानी घाटी के समीप सिदार्था कंट्रक्शन क्रशर प्लांट में धावा बोल कर वहां खड़ी 12 से 13 हाईवा, ट्रक, लोडर व उपकरण में आग लगा दी व क्रशर प्लांट के मशीन को बम से विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

क्रशर प्लांट में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि दो बोलेरो पर सवार नक्सली आए और सभी को अपने कब्जे में करने के बाद तांडव मचाते हुए एक एक कर खड़ी सभी वाहनों में आग लगा दी उसके बाद मशीन को बम से उड़ा दिया। सभी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे। घटना को अंजाम देते वक्त क्रशर प्लांट के बाहर भी काफी संख्या में नक्सली मौजूद थे जो एन एच 98 पर कड़ी निगरानी रखे हुए थे। उक्त क्रशर नौडीहा बाजार के रामाशीष सिंह की बताई गई।घटना की सूचना मिलते ही देर रात में ही डीएसपी शम्भू कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच नक्सलियों की धर पकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापामारी कर रहे हैं।

 

Share This Article