रोहतास : पुलिस मुख्यालय डेहरी में कोरोना योद्धा कलमकारों को किया गया सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के डालमियानगर में सुमन कुशल युवा संस्थान कार्यालय के प्रांगण में पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा के सौजन्य से कोरोना महामारी में भी अपनी जान-जोखिम में डाल कर घर-परिवार की चिंता किए बगैर इस महामारी में लोगों तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को रूबरू करा रहे पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
इस सम्मान समारोह के दौरान समाजसेवी व सुमन कुशल युवा संस्थान के सचिव उर्मिला देवी ने सबसे पहले पत्रकारो को सेनेटाइसजर से हाथों को धुलवाने के तदोपरांत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पत्रकारों पर फुल वर्षा करने के बाद पीपीई कीट, मास्क, सेनिटाइजर देकर सम्मानित किया और कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी में आप सभी के जज्बे को सलाम. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जगनारायण पांडेय, मुकेश पांडे, विकाश चन्दन,मदन कुमार, के साथ रवि कुमार, प्रकाश कुमार, रूपेश कुमार, कमलेश कुमार मिश्रा, सहित अन्य पत्रकरो को सम्मानित किया गया.
पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की इस जंग में दबी हुई सिसिकियों को बाहर निकालने का काम पत्रकारों का है. जोखिम उठाते हुए पत्रकार हर उस कोने की खबर प्रशासन और समाज के सामने लाने का काम कर रहे है. जिसके बाद लोगों को मदद की गुंजाइस मिल पाती है. ऐसे में पत्रकार कोरोना योद्धा है. उन्होंने डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी एवं चौथे प्रहरी को धन्यवाद दिया. मौके पर जेडयू डेहरी नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, लल्लू चौधरी, दीपक शर्मा, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट