बाबू धाम ट्रस्ट ने किया लोगों के बीच राशन वितरण का पुनीत कार्य

City Post Live - Desk

बाबू धाम ट्रस्ट ने किया लोगों के बीच राशन वितरण का पुनीत कार्य

सिटी पोस्ट लाइव : “मिशन तालाबंदी” के दौरान बाबू धाम ट्रस्ट के वालंटियर्स ने मेघवल मठिया गांव में आज दिनांक 7 मई को राशन वितरण किया गया । मेघवल मठिया गांव के सैकड़ों लोग इससे लाभान्वित हुए। राशन में चावल, आटा, आलू, प्याज ,नमक, हल्दी,सोयाबीन और साबुन रख कर एक पूरा पैकेट तैयार किया गया था। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन सामग्री वितरण की गई उनके चेहरे की खुशी को देखकर बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक और अध्यक्षा मंजू माला पाठक के ट्रस्ट गठन का उद्देश्य पूरा हो जाता है। बाबू धाम ट्रस्ट यह मदद कार्यक्रम अलग-अलग चिन्हित जगह पर सुचारू रूप से पिछले डेढ़ महीना से चलाती आ रहीं हैं। इसके अलावा मास्क लगाने और “दो गज दूरी,है जरूरी” जैसी जरूरी मानक की ट्रेनिंग भी दी गयी।

आपको बता दें कि बाबू धाम ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक कार्यो को पूरा करने के लिए एक प्रोग्राम चलाया जिसका नाम है “मिशन तालाबंदी”..इस मिशन के तहत लोगो मे सैनिटाइजर और साबुन बाटे गए।लोगो को भोजन बाटा गया…कम्युनिटी किचन के तर्ज पर लोगो के लिए खाना पकाना और लोगो तक पहुचाने का कार्य किया गया। जब से सरकार ने लॉकडौन की घोषणा की है तबसे ही बाबू धाम ट्रस्ट अपने मिशन पर लगा है। राशन वितरण के समय सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखा गया।दो गज़ दूरी बना कर ही लोगो को राशन दिया गया।इसके अलावा हाथों को सैनिटाइज भी किया गया।

आपको बता दें कि बाबू धाम ट्रस्ट पश्चिमी चम्पारण में लगभग 10 वर्षो से गरीब दिन- हीन असहाय लोगों की सेवा करती आ रही है। क्योंकि इस बाबू धाम ट्रस्ट का हमेशा मुख्य उद्देश्य यही रहा है कि गरीब लोगों की हर प्रकार से मदद की जाए और गरीबी से निकलने वाली उनकी आंसू को नहीं बहने दिया जाए। गरीब भी एक इंसान है।उनको भी इस देश में जीने और देश के संसाधनों पर अधिकार है।इस लॉक डाउन के समय गरीबों का रोजगार बंद है उनके खाने-पीने की लाले पड़े हैं। सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से जब अपने ही मातृभूमि चंपारण में गरीब भूखा सो जाए तो यह चंपारण और इसके अंदर रहने वाले प्रबुद्ध वर्गो की तौहीन होगी इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक जी ने पिछले डेढ़ महीने से जिले के कई प्रखंड जैसे- लौरिया, नरकटियागंज,रामनगर ,बगहा ,गौनाहा ,धनहा ठाकरा , वाल्मीकि नगर और जिला मुख्यालय में आदि जगहों पर गरीब दीन – हीन असहाय लोगों की सेवा करने का कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं। इस मदद कार्यक्रम को ट्रस्ट के कार्यकर्ता शशि भूषण मिश्रा, अशोक तिवारी, मुन्ना मिश्रा ,विक्रम यादव,तपन मिश्रा, जालंधर पटेल आदि लोगों ने सफल बनाया है।

Share This Article