दीपक प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ी, हाल जानने सीएम पहुंचे रिम्स
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें सीवियर हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर्स ने उन्हें रिम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट पर रखा है। रिम्स निदेशक ने जानकारी दी की उनकी स्थिति नाजुक है । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश को देखने के लिए स्वयं रिम्स पहुंच रहे है। इधर, इस खबर सुनने के बाद प्रदेश भाजपा नेताओं-कार्यकर्त्ताओं में बेचैनी उत्पन्न हो गयी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव ने सभी पार्टी नेताओं कार्यकर्त्ताओं से अपील की है कि सभी समर्थक दीपक प्रकाश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना अपने घर में रह कर करें और लॉकडाउन के इस समय रिम्स में भीड़ एकत्रित न होने दें।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर पार्टी के कई नेताओं के रिम्स पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांके के विधायक समरीलाल समेत अन्य पार्टी नेता रिम्स पहुंच चुके है। वहीं दीपक प्रकाश के सभी परिजन भी रिम्स में मौजूद है। रांची के विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह समेत अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। गौरतलब है कि दीपक प्रकाश राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी भी है । कोरोना महामारी औद देशव्यापी लॉकडाउन के कारण फिलहाल राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिया गया है।