बगीचे में फांसी के फंदे से झूलते हुए सिक्योरिटी गार्ड की लाश बरामद

City Post Live

बगीचे में फांसी के फंदे से झूलते हुए सिक्योरिटी गार्ड की लाश बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पुलिस ने बुधवार को बूढ़ा-खुखरा गांव में स्थित एक बगीचे में फांसी के फंदे से झूलते हुए सिक्योरिटी गार्ड की लाश बरामद की है। इस मामले की पुष्टि रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने की है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुलिस को यह मामला संदिग्ध भी लग रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 29 वर्षीय त्रिलोकी बडाईक के रूप में हुई है। त्रिलोकी रांची जिले के आनगड़ा थाना क्षेत्र निवासी प्रकाश बड़ाईक का पुत्र है। वह रामगढ़ में निश्चय बड़ाइक की बागान का सिक्योरिटी गार्ड था। निश्चय ने बुधवार को पुलिस को फोन किया कि बूढ़ा-खुखरा गांव स्थित उसके बागान में सिक्योरिटी गार्ड त्रिलोकी बड़ाइक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

बागान में बने एक कमरे के सिलिंग से उसकी लाश लटक रही थी। त्रिलोकी के रहने के लिए शहर के गोड़ीयारी बाग स्थित मिलोनी क्लब के पास एक कमरा भी किराए पर लिया गया था। निश्चय बड़ाइक ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात ही त्रिलोकी अपने कमरे पर नहीं लौटा। सुबह भी जब उसे किसी ने नहीं देखा तो फिर उसकी तलाश शुरू की गई। उसके फोन पर भी कई कॉल किए गए। लेकिन वह नहीं उठाया। इसके बाद निश्चय अपने बागान में त्रिलोकी को ढूंढने पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कमरे में त्रिलोकी की लाश फांसी के फंदे से झूल रही है। इसके बाद तत्काल उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और उसके परिजनों को भी इसके बारे में बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही इस मौत की गुत्थी सुलझेगी।

Share This Article