पटना पुलिस के क्वारेंटाइन किये 200 में से 100 जवान घूम रहे बाजार, कुछ चले गए घर
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने में बिहार पुलिस कोई कोर कसार नहीं छोड़ रही है. लेकिन जब खुद क्वॉरेंटाइन में रहने की नौबत आ गई तो पुलिस के जवान धैर्य और अनुशासन खोते नजर आ रहे हैं.पटना पुलिस के सैकड़ों जवानों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. लेकिन वो बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं. कई सिपाही तो घर भाग गए हैं. सरकार को ये चिंता सता रही है कि उनकी लापरवाही कहीं उनके परिवार को खतरे में न डाल दे या फिर जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए वहीँ कहीं संक्रमण का सबसे बड़ा जरिया न बन जाए.
बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का, क्वॉरेंटाइन के नियम कायदे के अनुपालन का आग्रह लोगों से कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार क्वॉरेंटाइन किये गए पुलिसवालों के घुमने और घर चले जाने को उन्होंने काफी गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय इस सम्बन्ध में कोई बड़ी कारवाई भी कर सकता है.क्वॉरेंटाइन किए गए 200 सिपाहियों में से 100 सिपाही वापस चले गए हैं.
गौरतलब है कि पटना पुलिस के लगभग 200 सिपाहियों को बुद्धा कॉलोनी स्थित द्वारिका हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया है.इनके रहने सहने की व्यवस्था के साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था भी यही की गई है. लेकिन सच्चाई इससे अलग है वहां रह रहे सिपाही क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था से काफी नाराज हैं.इन लोगों के अनुसार यहां ना तो खाने की व्यवस्था है न सही ढंग से रहने की.क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था से असंतुष्ट जवानों का कहना है कि यहां तो सैनिटाइजर तक नहीं दिया गया है.जरूरत के सामान को खरीदने के लिए उन्हें बाजार जाना पड़ता है.शौचालय जाने के लिए भी कतार में लगना पड़ रहा है न पीने का पानी है न सोने की व्यवस्था.