देश में कोरोना से हाहाकार, 5 दिन में 526 लोगों की मौत, हर दिन कोरोना के 1000 नए केस

City Post Live

देश में कोरोना से हाहाकार, 5 दिन में 526 लोगों की मौत, हर दिन कोरोना के 1000 नए केस.

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे विश्व में कोरोना अब भयानक रूप लेता जा रहा है.अपने  देश में भी कोरोना वायरस के नए संक्रमण और मौतों की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.पिछले पांच दिनों में 526 लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं.  दुनियाभर में भी मौतों का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुंच गया है.

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना के कारण अब तक36,59,759 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक कुल 2,56,894 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में अमरीका सबसे आगे हैं. वहां 12 लाख से अधिक लोग इस वारयस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मौतों के मामले में अमरीका का आंकड़ा दुनिया के किसी भी और देश से कहीं आगे है. यहां अब तक 71 हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

यूरोप में संक्रमण से मरने वालों की संख्या ब्रिटेन में सबसे अधिक है.ताज़ा सरकारी आकड़ों के मुताबिक़ यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सबसे ज्यादा लोग अब ब्रिटेन से है. ब्रिटेन में अब तक संक्रमण से 29,427 लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमनिक रॉब ने इसे ‘बड़ी त्रासदी’ बताया है.इससे पहले कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों के मामले में यूरोप में इटली सबसे आगे था. अब वहाँ मरने वालों की संख्या 29,315 हैं. वहीं स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा अब 25,613 तक पहुंच गया है.

सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाने के बावजूद ईरान की सबसे बड़ी एयरलाइन ‘महान’ ने अपनी उड़ानों को जारी रखा. एयरलाइन के विमान मिडिल ईस्ट के लिए उड़ान भरते रहे. इराक, संयुक्त अरब अमीरात और सीरिया ने एयरलाइन को अपने यहाँ उतरने की अनुमति दी. जबकि ईरान ने नियमित उड़ानों को बंद कर रखा था. इस साल की शुरुआत में ही ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की ख़बर आ गई थी.एयरलाइन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि केबिन क्रू के दर्जनों सदस्यों में कोविड-19 के लक्षण दिख रहे थे. स्टाफ़ के जिन सदस्यों ने सुरक्षा प्रावधानों और प्रबंधन को लेकर आवाज़ उठाने की कोशिश की उन्हें चुप करा दिया गया.

पुर्तगाल ने एक लाख तीस हज़ार प्रवासियों को अस्थाई क़ानूनी आवास प्रमाण पत्र मुहैया कराया है. महामारी की वजह से उठाया गया यह एक असधारण कदम है.अब नए पारित क़ानून के तहत इन सभी को स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी.कोसोवो की राजधानी प्रिस्टिना के मेयर श्पेंड एहमेती का कहना है कि वो चाहते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से यातायात ट्रैफिक में जो कमी आई है, वो आगे भी बनी रहे. इसके लिए महंगी पार्किंग और सड़कों को बंद करने जैसे उपायों को लागू किया जाएगा.

सोमालिया इस बात की जांच कर रहा है कि कीनिया का निजी विमान जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए मेडिकल उपकरण लेकर आ रहा था, वो बाइदोवा के पास कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में छह लोग मारे गए हैं.अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की वजहों का अभी पता नहीं लेकिन इस बात की बहुत संभावना है कि इसे मार गिराया गया है.

सबसे कम कार्बन उत्सर्जन होगा पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इस साल कार्बन उत्सर्जन में रिकॉर्ड कमी आने वाली है. ईंधन से होने वाले कार्बन उत्सर्जन में आठ प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है. यह 2008 में आए वित्तीय संकट के समय से छह गुना कम है.

Share This Article