लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान ऑटो चालक ने दे दी अपनी जान.

City Post Live

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से परेशान ऑटो चालक ने दे दी अपनी जान.

सिटी पोस्ट लाइव :लगातार  लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने की वजह से रोज कमाने और खानेवाले लोगों के सामने दाना-पानी कसंकत पैदा हो गया है.अब लोग थक हारकर अपनी जान भी देने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार (Bihar) के बांका से आया है जहां एक ऑटो चालक (Auto Driver) ने खुदकुशी कर ली है. परिजनों का कहना है कि मृतक आर्थिक तंगी से काफी परेशान था.आर्थिक तंगी की वजह से उसने जान दे दी.

बलराम अपने परिवार से अलग रहते हुए अपना ऑटो चलाकर ही गुजर बसर करता था. लेकिन लॉक डाउन लागू होने के चलते वो ऑटो नहीं चला रहा था और पैसे की कमी से काफी परेशान रहने लगा था. परिणाम स्वरूप उसने देर रात धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया. घटना जिले के बेलहर थाना के साहेबगंज की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर जख्मी को बेलहर स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए बांका रेफर कर भेजा लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक बलराम गुप्ता के रिश्तेदार पवन ने बताया कि अपने परिजनों से हमेशा झंझट होने के चलते वो अलग रहते हुए अपना ऑटो चलाने लगा था. लेकिन लॉक डाउन लागू होने के बाद से उसकी तंगहाली बढ़ती चली गयी जिससे काफी मानसिक रूप से तनाव में रहता था. पैसे के अभाव के कारण उसने अपना गला रेता और जीवन लीला समाप्त कर ली.बेलहर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार मृतक ने अपना गला स्वयं रेता था जिसको इलाज के लिये बांका भेजा गया. लेकिन इलाज के लिए जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया जानने के लिए जांच पड़ताल जारी है.

Share This Article