न्यायाधीशों ने अपने वेतन से पीएम केयर्स फंड में दान की डेढ़ करोड़ रुपये की राशि
न्यायाधीशों ने अपने वेतन से पीएम केयर्स फंड में दान की डेढ़ करोड़ रुपये की राशि
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य की निचली अदालतों के न्यायाधीशों तथा न्यायिक अधिकारियों ने अपने वेतन से 1,50,13,816 रुपये एकत्रित कर कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गये पीएम केयर्स कोष में भेजे हैं। हाई कोर्ट के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि हाई कोर्ट और निचली अदालतों के न्यायाधीशों, कर्मचारियों, रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारियों ने डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की यह राशि पीएम केयर्स कोष में दान दी।
उन्होंने बताया कि सभी ने अपने वेतन से पीएम केयर्स कोष के लिए यह राशि इकट्ठा की है। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि रंजन की पहल पर यह हुआ है। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने 25 -25 हजार रुपए का योगदान किया है जबकि न्यायिक सेवा के प्रथम और द्वितीय वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी 3 दिन का वेतन तृतीय वर्ग के कर्मचारी 2 दिन का तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एक दिन का वेतन पीएम केयर फंड में दान दिया है।