सीबीआइ ने छापेमारी कर हाजिरी लिपिक को तीन हजार रूपये घूस लेते किया गिरफ्तार

City Post Live

सीबीआइ ने छापेमारी कर हाजिरी लिपिक को तीन हजार रूपये घूस लेते किया गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीसीसीएल एरिया – 5 के बांसजोड़ा कोलियरी में सीबीआइ ने छापेमारी कर हाजिरी लिपिक को तीन हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है। सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी के हाजिरी लिपिक किशोरी प्रसाद ने कोलियरी के श्रमिक परना कोल से 3 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। जनरल मजदूर परना कोल की शिकायत पर मंगलवार को सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी में सीबीआइ ने धावा बोल रिश्वत लेते हुए हाजिरी लिपिक किशोरी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

बताया जाता है कि श्रमिक परना कोल विगत डेढ़ महीने से डियूटी पर नहीं आ रहा था। काम पर आने के लिए हाजिरी लिपिक पैसे की मांग कर रहे थे। हाजिरी लिपिक के द्वारा पैसे मांगे जाने के खिलाफ श्रमिक परना कोल ने सीबीआइ से शिकायत की। सीबीआइ की टीम ने मंगलवार को हाजिरी घर पहुंचकर हाजिरी लिपिक किशोरी प्रसाद ने परना कोल से 3 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सीबीआइ ने हाजिरी लिपिक के आवास की भी तलाशी ली । सेंद्रा बासजोड़ा कोलियरी कार्यालय में विगत कई घंटें से हाजिरी घर में सीबीआइ ने कागजातों की जांच कर रही है।

Share This Article