कोविड 19 संक्रमित एनएमसीएच में इलाजरत 6 मरीजो ने कोरोना वायरस को दी मात
सिटी पोस्ट लाइवः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर कल देर शाम रोहतास जिले से बहुत ही सुखद एवं राहत भरी खबर आई। जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले 6 मरीजो को कल देर शाम स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस वैश्विक महामारी के संकट के दौर में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की चिकित्सीय टीम की उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह एवं प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपने संस्थान के चिकित्सा कर्मियों को साधुवाद दिया है एवं इसी मनोयोग से सेवा देकर बाकी बचे कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के प्रति संकल्प व्यक्त किया है। अस्पताल प्रबंधन से मिली सूचना के अनुसार पूर्व में कोरोनावायरस पॉजिटिव रहें 6 मरीजों के उपचार के बाद पुनः दो बार उनके सैंपल जांच किए जाने पर अब नेगेटिव रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
ये मरीज रोहतास जिले के अगरेर,दरीगांव ,सासाराम, करगहर ,शिवसागर एवं समीपवर्ती जिला भभुआ से जुड़े बताए गए है । कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के समय उनके लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी विदाई पुष्पवर्षा एवं तालियों की गड़गड़ाहट साथ किया । मरीजों ने भी चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उत्तम सेवा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और अस्पताल को जिले का गौरव बताया। संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने अपनी अभिव्यक्ति दर्ज करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी की भयावहता की चुनौती को स्वीकार करते हुए संस्थान के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की लगन और मेहनत रंग ला रही है ।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार करा रहे अन्य कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भी स्वस्थ करने हेतु हमारी टीम 24 घंटे लगी हुई है और हम आशा करते हैं कि इस कार्य में भी जरुर सफलता मिलेगी ।उन्होंने इस चुनौती में जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य प्रबंधन एवं सभी कर्मियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सभी कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त किए मरीजों को दवाएं, सेनेटाइजर, मास्क एवं घर पर रहने हेतु दिशा निर्देश संबंधित पत्रक भेंट किया। इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.एम.एल. वर्मा,चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एन. सिन्हा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभात कुमार , चिकित्सालय प्रबंधक (संचालन) उपेंद्र कुमार सिंह ,प्रभारी नर्सिंग अधीक्षक शशांक कुमार समेत चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।