सीएम पर कांग्रेस विधायक ने उठाया सवाल, खत लिखकर वापस मांगे अपने 50 लाख
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों कोरोना राहत कोष को लेकर किचकिच मची हुई है. वैसे ये आलम सिर्फ राज्य नहीं केंद्र में भी देखने को मिल रही है. जहां विपक्ष लगातार कोरोना राहत कोष को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन बिहार का मामला थोडा अलग है. यहां कांग्रेस विधायक द्वारा राहत कोष में पैसे देने के बाद वापस मांगने का मामला सामने आया है. विधायक ने सीएम नीतीश पर सवाल खड़े कर दिए हैं. और राहत कोष में दिए गए 50 लाख रूपये वापस मांग रहे हैं.
दरअसल किसनगंज के बहादुरगंज के विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम ने सीएम नीतीश को एक पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम नीतीश से कहा कि जो 50 लाख रूपये विधायक मद से रहत कोष में दी गई थी उसे वापस कर दें. उन्होंने आगे लिखा कि जब उनके विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, सूखा राशन जैसी चीजें सही से नहीं बंटीं तो पैसा देने का मतलब ही क्या रहा?
कांग्रेस विधायक ने करोना महामारी के राहत कार्य में सरकार को विफल बताया है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि उनके इलाके के 90 प्रतिशत जरूरतमंदों को राहत सामग्री नहीं मिली है. ऐसे हाल में सरकार उनका 50 लाख वापस करे जिसके बाद वे खुद से इलाके में राहत कार्य चलायेंगे. जाहिर है कि केंद्र में भी कोरोना राहत कोष के लिए जो फंड जमा किये गए हैं, उसपर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. उनका कहना है कि ये बहुत बड़ा घोटाला है. कोरोना के नाम पर मोदी सरकार जनता से पैसे वसूलने में लगी है और काम कुछ भी नहीं किया जा रहा है.