अधर में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई तक स्थगित

City Post Live

अधर में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई तक स्थगित

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य में लॉक डाउन के बीच अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे बिहार के  सूबे में मैट्रिक के छात्रों के लिए बुरी खबर है. बिहार बोर्ड  द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई, 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. बिहार विद्यालय समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने  कहा है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा लागू  Lockdown की स्थिति में समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 17 मई, 2020 तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है.

गौरतलब है कि पहले भी समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 03 मई, 2020 तक के लिए स्थगित रखा गया था. समिति द्वारा आज लिए गए इस निर्णय को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी मूल्यांकन केन्द्रों के केन्द्र निदेशक को सूचित कर दिया गया है.लेकिन अब जब 17 मई तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा तो फिर रिजल्ट अब जून महीने में भी मुश्किलसे आ पायेगा.

गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षा के बाद ज्यादातर छात्र दुसरे राज्यों में पढ़ाई के लिए जाते हैं.अगर ऐसे में उनका रिजल्ट ज्यादा बिलम्ब से निकलेगा तो उनके बाहर जाने का रास्ता बंद हो जाएगा.उनका भविष्य दावं पर लग जाएगा.छात्र मायूस हैं. इंतज़ार कर रहे हैं.

Share This Article