तेजस्वी ने कहा-50 ट्रेनों का किराया दे रहा हूं, जोड़कर बताइए, पैसा ट्रांसफर हो जायेगा

City Post Live - Desk

तेजस्वी ने कहा-50 ट्रेनों का किराया दे रहा हूं, जोड़कर बताइए, पैसा ट्रांसफर हो जायेगा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बाहर फंसे मजदूरों को प्रदेश सरकार बैच में ला रही है. एक ट्रेन में 1200 लोगों के बैठने की सुविधा है. इस स्थिति में अबतक 3500 लोग ही बिहार आ पाए हैं. इसे लेकर अब विपक्ष अकर्मक हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर करार प्रहार किया है. तेजस्वी ने प्रदेश सरकार को 50 ट्रेनों का किराया देने की पेशकश की है. इतना ही नहीं ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और मजदूरों किराया लेने को लेकर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि असमर्थ बिहार सरकार को हम 50 ट्रेनों का किराया दे रहे हैं. ट्रेनों की संख्या बढाइए. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से कहा कि आपको जोड़ने आपको खाता-बही देखने का शौक़ है, इसलिए हिसाब जोड़कर बताइए. चेक भिजवा दिया जायेगा.

तेजस्वी ने लिखा कि 15 साल वाली ड़बल इंजन सरकार अप्रवासी बिहारी मज़दूरों को वापस नहीं लाने के बहाने खोज टाल-मटोल कर रही है। 5 दिनों में 3 ट्रेनों से लगभग 3500 लोग ही वापस आ पा रहे है। कभी किराया, कभी संसाधनों तो कभी नियमों का रोना रोते है। नीतीश सरकार की मंशा क़तई मज़दूरों को वापस लाने की नहीं है। इसलिए राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है। हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।

तेजस्वी यही नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा आदरणीय  @NitishKumar जी, ग़रीब मज़दूरों की तरफ़ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है क्योंकि ड़बल इंजन सरकार सक्षम नहीं है।कृपया अब अविलंब प्रबन्ध करवाइए।@SushilModi जी- कुल जोड़ बता दिजीए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा। वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक़ है।

Share This Article