बिहार का वुहान बना मुंगेर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 102

City Post Live - Desk

बिहार का वुहान बना मुंगेर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 102

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जब सिवान से एक साथ कई मामले सामने आए थे तो लोगों ने कहना शुरू किया कि सिवान बिहार का वुहान है. जो आने वाले दिनों में समूचे बिहार को प्रभावित करेगा. लेकिन दो दिनों पहले जारी रिपोर्ट में सिवान को ऑरेंज जोन में डाल दिया गया. लेकिन अब वुहान सिवान नहीं बल्कि मुंगेर बन गया है. यहां प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुई है कि किसी तरह से इस कोरोना संक्रमण के चेन को मुंगेर से ख़त्म किया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. यही कारण है कि मुंगेर में संक्रमित मरीजों ने सतक का आंकड़ा छू लिया है.

बता दें रविवार को एक साथ 7 नये पॉजिटिव केस  के साथ अब 102 लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जो पूरे बिहार में संक्रमित होने वाले जिले में अव्वल है. बताया जा रहा है कि जिस गति से वायरस मुंगेर में कहर बरपा रहा है, वो कहीं आने वाले दिनों में और भयानक हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि पाए गए नए पॉजिटिव केसों में से 6 पुरुष तथा एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है. वहीं, शिवहर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को 12 जिलों में कोरोना के नये पॉजिटिव पाये गये हैं.

Share This Article