IGIMS के 20 डॉक्टर, 60 स्टाफ क्वारेंटाइन, 40 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

City Post Live

IGIMS के 20 डॉक्टर, 60 स्टाफ क्वारेंटाइन, 40 की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े दुसरे सरकारी अस्पताल आईजीआईएमएस को सील कर सेनेटाईज किया जा रहा है.अस्पताल के 8 विभागों के 20 डॉक्टर समेत 60 स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. आईजीएमएस के सभी स्टाफ 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. अस्पताल के तीन कर्मचारियों और मरीजों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  से सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया गया है. 8 विभागों के 20 से अधिक डॉक्टर ,पारा मेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित 60 स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो मेडिसिन, मेडिसिन, कैंसर, एनेस्थीसिया, जी आई सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी, टीवी और कार्डियोलॉजी विभाग के 8 विभाग के चिकित्सकों और स्टाफ को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. 40 लोगों की जो सैंपल लिए गए थे वह सभी के सभी नेगेटिव आए हैं. खासतौर पर नेफ्रोलॉजी और गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के सभी स्टाफ के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं.यह सभी के सभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं.14 दिन पूरा होने के बाद इन लोगों का दोबारा सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.जांच रिपोर्ट दोबारा नेगेटिव आने के बाद इनकी सेवा आईजीआईएमएस लेना शुरु कर देगा.

गौरतलब है कि आईजीआईएमएस की एक नर्स एक सफाई कर्मी और रेडियोलॉजी विभाग का एक टेक्निशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.आईजीआईएमएस एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा सतर्कता बरतते हुए लगातार अपने स्टाफ एक तरफ जहां होम क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है.इनके सैंपल लेकर टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं .फिलहाल 15 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में जितने डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ नर्स और सफाई कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं उनकी जांच भी 6 मई को कराई जाएगी. इसके बाद वहां दूसरे चिकित्सक और नर्सों की ड्यूटी लगाई जाएगी. गौरतलब है कि गैस्ट्रो नेफ्रोलॉजी और एमडीआर वार्ड को सील कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईजीआईएमएस के कई विभागों को सेनीटाइज किया गया है. इमरजेंसी वार्ड कैंसर विभाग, नेत्र विभाग, ओपीडी ब्लॉक, ओपीडी जनरल विभाग, एम आर आई एरिया, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एनेक्सी ब्लॉक के आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से सेनेटाइज़ कराया गया है. आईजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में 9 मरीज थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी इन सब को अपने संबंधित विभाग के वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है वही इमरजेंसी छोड़कर सभी विभाग बंद कर दिए गए हैं.

Share This Article