आज और कल कोटा, बेंगलूरु और केरल से बिहार के लिए खुलेगीं 6 स्पेशल ट्रेनें.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर चल रहे लॉक डाउन में फंसे बिहारियों को वापस लाने के लिए आज रविवार को 6 ट्रेनें खुलेगीं. बिहार को रेलवे ने अलग-अलग राज्यों से जाने वाली 6 ट्रेनें दी हैं और इसकी सूची जारी कर दी गई है.पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, जयपुर-पटना स्पेशल, एर्नाकुलम (केरल)-दानापुर स्पेशल, तिरूर (केरल)-दानापुर स्पेशल, सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल, कोटा-बरौनी स्पेशल और कोटा-गया स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये सारी ट्रेनें 3 मई तक चलाई जाएंगी. इसमें से एक ट्रेन पहले ही शनिवार की दोपहर जयपुर से दानापुर पहुंच चुकी है. बाकी की ट्रेनें शेड्यूल के मुताबिक 4 मई और 5 मई को दानापुर, गया और बरौनी स्टेशन पर पहुंचेंगी.
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक केरल के दो शहरों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें भी रवाना हो चुकी हैं जो 4 मई को दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा से भी दो ट्रेनें रविवार को बिहार के लिए रवाना होंगी. वहीं, बेंगलुरू से भी बिहार के लिए दो ट्रेनें रवाना होंगी.रेलवे द्वारा जारी सूची के मुताबिक बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनेंरेलवे द्वारा जारी सूची के मुताबिक बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें
रेलवे के मुताबिक कोटा से रविवार की सुबह 11 बजे चलने वाली एक ट्रेन 4 मई की सुबह साढ़े पांच बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं, रात 9 बजे कोटा से रवाना होने वाली ट्रेन 4 मई को साढ़े बारह बजे गया पहुंचेगी. बेंगलुरू से पहली ट्रेन 4 मई की सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर खुलेगी जो 5 मई को 8 बजे सुबह में दानापुर पहुंचेगी. वहीं, कल दोपहर दो बजे बेंगलुरू से चलने वाली एक और ट्रेन 5 मई को 12 बजे दोपहर में दानापुर पहुंचेगी.