क्यों नोडल अधिकारियों के फोन नंबर पर नहीं हो पा रही बात, सरकार ने दी सफाई.
सिटी पोस्ट लाइव :प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए बिहार सरकार द्वारा नियुक्त किये गए नोडल अधिकारियों के फोन नंबर नहीं लगने की शिकायत को लेकर बिहार सरकार ने सफाई दी है.आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि इतने ज्यादा फोन आने लगे कि सभी नोडल अधिकारियों के फोन क्रैश कर गए हैं.
गौरतलब है कि बिहार्सर्कार ने दो दर्जन IAS अधिकारियों को विभिन्न राज्यों से मजदूरों को वापस लाने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है.उनके नंबर्स जारी किये गए हैं.प्रवासी मजदूरों को उन नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है.जैसे ही ये नंबर्स जारी हुए, प्रवासियों मजदूरों ने मिलाना शुरू कर दिया.एकसाथ लाखों लोगों द्वारा नंबर मिलाये जाने की वजह से सभी नंबर्स क्रैश कर गए.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि नोडल अधिकारियों का जो नंबर था उस पर सार्वजनिक कॉल करने के लिए नहीं बल्कि संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों से संपर्क के लिए को नंबर दिया गया था, लेकिन वह नंबर सार्वजनिक हो गया. इस वजह से उस पर बड़ी संख्या में लोगों के फोन आने लगे.