वंचित समाज पार्टी हर जिले में करेगी 2 क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में कोरोना का क़हर लागातार बढ़ता ही जा रहा है, लॉकडाउन के तीसरे चरण में जाने की घोषणा भी सरकार द्वारा कर दी गयी है। ऐसे में वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रतन मंडल, उपाध्यक्ष ललित सिंह और जेनरल सकेक्रेटरी अमरनाथ सिंह ने निश्चित किया है कि दिल्ली के तर्ज़ पर उनकी पार्टी बिहार के कोरोना प्रभावित जिलों में कम से कम 2 कवरेंटाइन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था करेगी. बताते चले की वंचित समाज पार्टी द्वारा दिल्ली हर रोज़ 300 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था कराई गई है. साथ ही पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है की हर जिले में 2 कवरेंटाइन सेंटर रोज़ 300 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था करेगी.
आपको बता दें की पार्टी का कहना है कि मुंगेर,पटना,रोहतास और बक्सर सहित अन्य सभी जिलों में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ की मदद से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की बात पार्टी अध्यक्ष ने कही है. आपको बता दें कि वंचित समाज पार्टी लगतार शोषितों, वंचितों और मज़दूरों की आवाज़ पूरे दमखम से उठाती रही है. साथ ही पार्टी ने यह भी एलान कर दिया है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे 243 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी। वंचित समाज पार्टी ने बिहार के समस्याओं पर जिस प्रकार से अपनी बेबाक राय रखी है उससे यह कहा जा सकता है की आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होने वाली है और बिहार में एक नए विकल्प का उदय भी हो।