सभी विद्यार्थियों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा: डॉ शांतनु अग्रहरि

City Post Live

सभी विद्यार्थियों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा: डॉ शांतनु अग्रहरि

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: सरकार के अथक प्रयास से तेलंगाना से ट्रेन के माध्यम से झारखंड पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के बाद शनिवार की रात ट्रेन के माध्यम से ही कोटा, राजस्थान से प्रवासी विद्यार्थियों का जत्था रांची पहुंचेगा। उसके उपरांत उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कोटा, राजस्थान से आ रहे पलामू के सभी बच्चों को बसों के माध्यम से पलामू लाया जाएगा। पलामू आने के तत्पश्चात जीएलए कॉलेज में बनाए गए सहायता केंद्र में सभी विद्यार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके बाद उन्हें उनके घरों तक जिला प्रशासन के द्वारा पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए विद्यार्थियों के परिजन को किसी भी सूरत में जीएलए कॉलेज में स्थित सहायता केंद्र पर आने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन के द्वारा पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। यह गाड़ियां सभी बच्चों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। बताते चलें कि बच्चों को लाने के लिए जिन वाहनों का उपयोग हो रहा है उन सभी वाहनों को सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सैनिटाइज किया जा चुका है। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने पलामू जिले के प्रवासी छात्र-छात्राओं के अभिभावक से अपील किया है कि वे घबराए नहीं। अभिभावक एवं परिजन निश्चिंत रहें। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  ने कोटा से आ रहे पलामू के बच्चों के अभिभावकों से अपने अपने घर में ही रहने तथा बच्चों को घर पर ही रिसीव करने की अपील की है।

Share This Article