तेलंगाना से रामगढ़ पहुंचे 60 लोग, सभी की हो रही जांच
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: तेलंगाना से झारखंड पहुंची ट्रेन में रामगढ़ के 60 लोग थे। तेलंगाना सरकार ने उन सभी लोगों के मोबाइल नंबर और आधार नंबर के साथ सूची रामगढ़ जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई थी। यह सभी 60 लोग तेलंगाना में सांगारेडी जिले के कांडी गांव में एल एंड टी कंपनी में काम कर रहे थे। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात उन सभी लोगों को विशेष सुरक्षा में रामगढ़ लाया गया है। उन सभी की स्क्रीनिंग पुनदाग टोल गेट पर की गई। इसके बाद उन्हें राधा गोविंद विश्वविद्यालय के परिसर में क्वॉरेंटाइन किया गया है। उन सभी लोगों के सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं। सभी के घरवालों से उनकी बात भी कराई गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति घबराएं नहीं।
डीसी ने जिला वासियों से निवेदन किया है कि वे अपने परिजनों से फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। वह सभी रामगढ़ सही सलामत पहुंचे हैं। लेकिन जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उन लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। यह प्रक्रिया बेहद जरूरी है, ताकि रामगढ़ जिले में कोरोना का संक्रमण फैलने का कोई डर ना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जिले में कोविड-19 पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं मिला है। यह अभी तक जिलावासियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। लोग लॉक डाउन का बखूबी से पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग को हर जगह अपना रहे हैं। यही वजह है कि अभी तक यह जिला ग्रीन जोन में शामिल है।
Comments are closed.