डेहरी में अपराधियों ने की मुखिया पति की हत्या, घर जाकर परिजनों से मिलीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री
सिटी पोस्ट लाइवः डेहरी अनुमंडल स्थित चकन्हाँ पंचायत की मुखिया पूनम देवी के पति मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव को 25 अप्रैल को अपराधियों ने गोली मार दी थी। तकरीबन रात के साढ़े 9 बजे उनके सिकरिया स्थित ऑफिस से जेम्स स्कूल, सिकरिया पर अवस्थित घर जाने के क्रम में घर के रास्ते पर ही घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी थी। घायल पप्पू यादव का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह दिवंगत मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव की पत्नी चकनवा पंचायत की मुखिया पूनम देवी से जेम्स स्कूल सिकरिया स्थित आवास पर मातमपुर्शी करने पहुँची। पप्पू यादव की पत्नी पूनम देवी माता पिता एवं उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि इस दुःख की घड़ी में साहस और शक्ति के साथ इस मुसीबत का सामना करने की बात कही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव एक अच्छे समाज सेवक के साथ-साथ सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति थे और वे हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे अभी इस महासंकट की घड़ी में भी उन्होंने अपने पुरे पंचायत के गरीब और असहाय लोगों की मदद इस लॉक डाउन के समय में भी कर रहे थे यही कारण है कि पप्पू यादव की छवि गरीब और असहाय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही थी।
उनकी इसी लोकप्रियता से घबराकर कुछ लोगों ने पुरे षडयंत्र के तहत इनकी हत्या की है जो कि जघन्य अपराध है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है पुलिस से मैं मांग करती हूँ। इस हत्या की जाँच गहन तरीके से कर दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी करवाई की जाय ताकि पप्पू के परिजनों को इंसाफ मिल सके।
समाचार संकलन विकाश चन्दन
Comments are closed.