जयपुर से दानापुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस, 1187 बिहारी मजदूरों की हुई राज्य वापसी

City Post Live - Desk

जयपुर से दानापुर पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस, 1187 बिहारी मजदूरों की हुई राज्य वापसी

सिटी पोस्ट लाइवः जयपुर से कल रात को चली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर पहुंच चुकी है। इस स्पेशल ट्रेन में 1187 लोग सवार थे जिनकी राज्य वापसी हुई है। लाॅकडाउन में बिहारी मजदूरों के लिए चलने वाली यह पहली स्पेशल ट्रेन है। इससे पहले कल तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन हटिया पहुंची थी। हांलाकि अब आज केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से दो स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए खुलने वाली है।

आज जयपुर चलकर जो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर पहुंची है उसमें पूर्णिया के 114 मजदूर, सीतामढ़ी के 71 मजदूर, समस्तीपुर के 81 मजदूर, रोहतास के 175 मजदूर, सारण के 73 मजदूर, पटना के 7 मजदूर, मोतिहारी के 15 मजदूर और अरवल और जहानाबाद के एक-एक मजदूर सवार थे। आपको बता दें कि आज कोटा प्रशासन ने भी एसएमएस के जरिए यह जानकारी दी है कि कोटा में फंसे सभी बिहारी छात्रों को 3 से 6 मई के बीच स्पेशल ट्रेनों के जरिए बिहार भेज दिया जाएगा।

कोटा प्रशासन की ओर से सभी छात्रों को एक एसएमएस भेजा गया है जिसमें यह लिखा है कि ‘आप सबके साथ एक अच्छी खबर साझा कर रहे हैं। आप अपने बैग तैयार रखें। 3 से 6 मई के बीच आपको ट्रेन के जरिए आपके घर भेजने की व्यवस्था कर दी जाएगी।’ आपको बता दें कि आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी जयपुर से दानापुर पहुंच रही है जिसमें कोटा के कुछ छात्रों के भी होने की संभावना है।

Share This Article