कोरोना वॉरियर्स को मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन की अवधि में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आम नागरिकों को इस वायरस के प्रकोप से बचाने में जुटे कोरोना वारियर बोधगया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित किया गया। बोधगया थाना की पुलिस की मौजूदगी में कालचक्र मैदान के समीप फूलों की बारिश के बीच बोधगया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान संस्था के कर्मियों द्वारा उनकी आरती भी उतारी गई। तथा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। इस मौके पर फ्रांसीसी समाजसेविका सह संस्था की निदेशिका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। इसके बगैर इस वायरस के प्रकोप को रोका नहीं जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान बोधगया नगर पंचायत के 51 सफाईकर्मियों को खाद्य सामग्री के अलावा मास्क और साबुन भी दिया गया है। खास बात यह है कि उक्त सभी मास्क का निर्माण संस्था के कर्मियों द्वारा लॉक डाउन की अवधि में अपने घर पर किया गया है।
मौके पर उपस्थित संस्था के सचिव मुन्ना पासवान ने कहा कि आज हमलोग यदि इस प्रकोप से बचे हुए हैं तो वह बोधगया नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की बदौलत ही है। इसलिए हमलोगों का भी दायित्व है कि इन्हें उचित सम्मान दें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के अलावा 5 किलो चावल, दाल, नमक, आलू साबुन व मास्क भी दिया गया है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बोधगया थाना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विवेकानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।