आरा में शूटआउट, 4 लोगों को मारी गोली, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

City Post Live

आरा में शूटआउट, 4 लोगों को मारी गोली, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के आरा से शूट आउट की एक बड़ी खबर आ रही है. खबर के अनुसार भूमि विवाद को लेकर हुई शूट आउट में 4 लोगों को गोली लगी है. एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत भी हो गई. बाकी तीन गंभीररूप से जख्मी हैं, जिनका ईलाज चल रहा है..खबर के मुताबिक जमीन बंटवारे को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वारदात में 4 लोगों को गोली लगी है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.संदेश थाना क्षेत्र के शुरूगापुर गांव में इस शूट आउट की वारदात से अफरा-तफरी का माहौल है. घटना के बाद पुलिस पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि जमीन बंटवारा को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गया था.पुलिस शूट आउट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.लेकिन सभी लोग फरार बताये जाते हैं.

Share This Article