पटना के विश्वेश्वरैया भवन में घुसा कोरोना, 2 मुख्य अभियंता किये गए क्वारेंटाइन.

City Post Live

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में घुसा कोरोना, 2 मुख्य अभियंता किये गए क्वारेंटाइन.

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे योद्धाओं के कार्य स्थल पर भी कोरोना का हमला शुरू हो चूका है.राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन के ग्रामीण कार्य विभाग में कोरोना घुस चूका है. विश्ववेश्वरैया भवन के ग्रामीण कार्य विभाग के दो मुख्य अभियंताओं के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने का खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि आरा का एक संवेदक 27 अप्रैल को विभाग के मुख्य अभियंता 1 और 3 से मिला था.

विभाग के अधिकारियों को बुधवार को जानकारी मिली संवेदक और उसका  बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित है.इस खबर के बाद  पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. जैसे ही अधिकारियों की इस बात की जानकारी की मिली कि संवेदक विभाग के मुख्य अभियंता 1 और 3 से मिला था. विभाग ने दोनों मुख्य अभियंता के कार्यालय नहीं आने का आदेश जारी कर दिया है.अब इन दोनों को क्वारेंटाइन में रखा जाएगा.ये दोनों अभियंता जिसके जिसके संपर्क में आये हैं,उनकी पहचान भी की जा रही है.

TAGGED:
Share This Article