ऋषि कपूर का निधन सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि पूरे देश की क्षति है : एपी पाठक
सिटी पोस्ट लाइव : सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक एपी पाठक ने ऋषि कपूर की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज ऋषि कपूर जी के निधन से गहरा आघात लगा है। ये ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरे देश की क्षति है।हमने एक संवेदनशील इंसान खो दिया. कला को राष्ट्रीयता से, व्यक्ति को समाज से, सौहाद्र को एकता से, बॉलीवुड को संवेदना से या किसी भी बात को समाज हित में जोड़ने की बात हो ऋषि कपूर जी हमेशा संवेदनशील रहते थे उनकी राष्ट्रवाद की तत्परता का आलम मुझे आज भी याद है जब यूरोप में मुझे फ्लाइट से ये कह कर उतार दिया गया था कि मैं भारतीय हूँ।और उस कठिन समय मे ऋषि जी ने मेरा साथ दिया था।
भारत सरकार से गुज़ारिश भी की थी कि दोषियों के खिलाफ संबंधित एयरलाइन सख्त कदम उठाए। उन्होंने मुझसे बात भी की थी। ऋषि जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी दिल बच्चों जैसा कोमल था। अक्सर जब कोई व्यक्ति जिसका किसी भी क्षेत्र में राष्ट्र के लिए अतुलनीय योगदान रहता है ऑर जब वो व्यक्ति गुजरता है तो राष्ट्र के लिए अतुलनीय क्षति होता है साथ ही देश ऑर उसके निवासियों के हृदय में रिक्तता हो जाती हैं। मैं बेहद दुखी हूं।ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।
ये मिट्टी जो ऋषि जो को अपने गोद में बच्चों के जैसा समेट के उनका आलिंगन करेगी शायद ऋषि जी ने उस मिट्टी का कर्ज उतार दिया है। उनकी आंखें बंद तो हो गई परन्तु कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों की आंखें नम है। कला ऑर मानवता का मजबूत वृक्ष आज गिर गया। दुख के इस घड़ी में रणबीर और नीतू जी को भगवान शक्ति दें।मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
Comments are closed.