परिवहन सेवा में बदलाव व यात्री किराये में वृद्धि की संभावना

City Post Live

परिवहन सेवा में बदलाव व यात्री किराये में वृद्धि की संभावना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लॉकडाउन की समाप्ति के बाद परिवहन सेवा शुरू होने पर कई बदलाव देखने को मिलेगा। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर फिलहाल सामाजिक और शारीरिक दूरी के निर्देशों का अनुपालन जरूरी है, ऐसे में जब लॉकडाउन के बाद परिवहन सेवा पुनः चालू होगा, तो कई एहतियात बरतना जरूरी होगा। इसे देखते हुए यात्री वाहनों में भी सीटिंग की व्यवस्था इस तरह से की जाएगी, जिससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित हो सके। इसके तहत वाहन में मौजूदा सीटिंग संख्या को आधा या उससे भी कम करने का निर्देश दिया जा सकता है। इसके साथ ही टिकट की व्यवस्था ऑनलाइन करने पर भी विचार किया जा रहा है, इससे टिकट काउंटरों पर निर्भरता कम होगी। लंबी दूरी की बसों में पहले से टिकट मिलने से सीटों का आवंटन भी सुनिश्चित हो पाएगा।

दूसरी ओर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन में कम से कम कितने यात्रियों को लेकर वाहन चल सकते हैं, इसपर गंभीरता से मंथन चल रहा है। बसों के स्वरूप में बदलाव हुआ तो निर्माण का एक नया मोर्चा भी काम करना शुरू कर देगा। सरकारी स्तर पर भी और परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों के स्तर पर भी। बस संचालकों से लेकर ऑटो संचालक तक सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। बदलाव के लिए तैयार भी हैं। एक बड़ा अंतर यात्रियों के द्वारा दिए जा रहे भाड़े पर आएगा। मौजूदा स्वरूप में छेड़छाड़ से यह तय हो जाएगा कि बस संचालक यात्रियों से अधिक राशि लेकर ही उन्हें शारीरिक दूरी और स्वच्छता जैसी सुविधाएं दे पाएंगे। ऐसी परिस्थिति में यात्री वाहनों के संचालक राज्य सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं और राज्य सरकार को केंद्र के दिशानिर्देशों का इंतजार है।

Share This Article