बिहार में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ, NMCH से आज दी गई छुट्टी
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए एक राहत की खबर है.एक बार फिर बिहार के 17 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात देकर बिहारियों का हौसला बढ़ा दिया है. सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए हैं. इस तरह से बिहार में अब तक 82 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह कापी राहत वाली खबर है. NMCH से आज 17 और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर वापस जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि बिहार में अभी तक कुल 82 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
इधर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.गुरूवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों की दो सूची जारी की है.पहली लिस्ट में 4 और दूसरी में 2 यानि कुल 6 मरीज मिले हैं. इस तरह से अब तक बिहार में कुल 409 पॉजिटिव केस मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि बिहार में तेजी से मरीज स्यावस्थ हो रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को खोजने के लिए डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. मंगल पाण्डेय का दावा है कि अबतक चार करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.