बाहर फंसे बिहारियों पर नीतीश के मंत्री का बयान-‘खुद से गाड़ी का इंतजाम कर लौटें छात्र’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार से बाहर जो लाखो लोग लाॅकडाउन में फंसे हुए हैं घर लौटना का उनका इंतजार फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा। तब भी नहीं जब केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को यह अनुमति दे दी है कि वे चाहे तो अपने मजदूरों और छात्रों को अपने प्रदेशों में वापस ला सकती है। बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिये हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ कर चुके हैं कि केन्द्र सरकार ने रेल चलाने की अनुमति नहीं दी है और बिहार सरकार के पास इतने संसाधन नहीं है कि वो इतने लोगों को बिहार ला सके। अब बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने भी कहा है कि बिहार से बाहर फंसे लाखों लोगों को लाना संभव नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा है कि-‘सभी मजदूरों को बस से लाना संभव नहीं’। 25 लाख मजदूरों को वापस लाना मुश्किल है, जो छात्र फंसे हुए हैं वे अपनी गाड़ी का इंतजाम कर आ सकते हैं।’