लॉक डाउन का पालन सख्ती से करा रही पुलिस, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के मद्देनजर लॉक डाउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है। बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को घरों की ओर वापस भेजा जा रहा है साथ ही दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी जा रही है। बुधवार को रांची में सड़कों पर सन्नाटा भी ज्यादा दिखा। सामानों की खरीदारी करते लोग भी कम दिखे। कोकर में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड 10 के पार्षद अर्जुन यादव की ओर से प्रत्येक दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है। खुद डिप्टी मेयर और पार्षद भोजन बनवा कर अपने हाथों से लोगों को भोजन करा रहे हैं।
रांची में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइट बाइक चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ऑनलाइन जुर्माना काट रही है। साथ ही एक बाइक पर दो लोगों के बैठने पर भी उनसे पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि सा सामान खरीदने के लिए एक व्यक्ति ही पर्याप्त है। बावजूद 2 लोगों की जाने की क्या अवश्यकता है। उन्हें वहां से उतारकर घर जाने को कहा जा रहा है। रांची के सभी थाना में सामुदायिक रसोई केंद्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने का दौर बुधवार को भी जारी रहा। वहीं शहर के सभी मोहल्ले में सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक दलों के लोग गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराते और अनाज बांटते देखे गए।
खुदरा बाजार में आलू की कीमत बढ़ी
रांची में लॉक डाउन के बाद से आलू प्याज की मांग सबसे अधिक देखी जा रही है। पंडरा बाजार के आलू प्याज विक्रेताओं ने बताया कि वर्तमान समय में खुदरा बाजार में आलू प्याज की मांग बढ़ने की वजह से बाजार में आलू प्याज का उठाव बेहतर है। इन दिनों बाजार में एमपी, बंगाल के अलावा लोकल आलू का भरपूर स्टॉक है और लगातार प्रतिदिन 10 से 15 ट्रक आलू पंडरा बाजार से पहुंच रहा है। आलू प्याज विक्रेताओं ने बताया कि वर्तमान में 16 से 18 रुपये किलो आलू के थोक भाव में पूर्व की तरह बिक रहा है। लेकिन खुदरा दुकानदार अलग-अलग में 20 से 25 रुपये किलो आलू की बिक्री कर रहे हैं। प्याज की कीमत 14 से 16 रुपये के भाव में और खुदरा 20 से 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं। इसके अलावा हरी सब्जी का भी दाम बढ़ गया है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कटहल 40, बीन 30, करैला 30, टमाटर 30, खीरा 20, केला 40, कद्दू 30, भिंडी 30 औऱ पटल 60 रुपए किलो बिक रहा है। लॉक डाउन के पहले सभी सब्जियों के दाम भी कम थे। नींबू 10 में चार मिलते थे वह अभी 15 में 2 मिल रहे हैं।
हिंदपीढ़ी थाना को किया गया सैनिटाइज
रांची के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार सैनिटाइज करने का काम जारी है। बुधवार को भी हिंदीपीढ़ी थाने को सैनिटाइज किया गया। हिंदपीढ़ी इलाके में लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है। सीआरपीएफ के जवान इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं।