बक्सर में फिर मिले कोरोना के 12 मरीज, आंकड़ा हुआ 378

City Post Live - Desk

बक्सर में फिर मिले कोरोना के 12 मरीज, आंकड़ा हुआ 378

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के बक्सर जिले में आज कोरोना के 12 मरीज मिले हैं इसके साथ हीं बक्सर से मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हो गयी है जबकि इन 12 मरीजों के मिलने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 378 हो गयी है। आज कोरोना को लेकर जो अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक बक्सर के न्यू भोजपुर इलाके से कोरोना के 12 नये मरीज मिले हैं।

बक्सर में लगातार कोरोना का केस बढ़ता ही जा रहा है. बक्सर में आज एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसमे एक 6 माह की बच्ची और दूसरी 1 साल की बच्ची भी शामिल है.स्वास्थ्य विभाग ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें 5 बच्ची समेत 2 महिलाएं शामिल है, जबकि 5 पुरुष शामिल है.

Share This Article