एक अरब से ज्यादा लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमित: आईआरसी.
सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन टूटने के साथ ही कोरोना का संक्रमण कई गुना बढ़ सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में करीब एक अरब लोग आ सकते हैं. अगर कमज़ोर देशों को तत्काल मदद नहीं दी गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है.इंटरनेशनल रेस्क्यू कमिटी (आईआरसी) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक असर को रोकने के लिए आर्थिक और मानवीय सहायता की ज़रूरत है.
आईआरसी ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया जैसे युद्ध से तबाह हुए देशों को तत्काल फंडिंग की ज़रूरत है. समय बेहद कम है वरना संक्रमण से तबाही बढ़ेगी.जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंपीरियल कॉलेज लंदन के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई आईआरसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 करोड़ से एक अरब के बीच हो सकते हैं.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संक्रमण की वजह से संघर्ष प्रभावित और अस्थिर देशों करीब 30 लाख लोगों की जान जाने की भी आशंका है.
जानकारों के अनुसार कोरोना का संकट लम्बे समय तक जारी रह सकता है.एहतियात के तौर पर दुनियाभर की सरकारें अभी से COVID-19 हॉस्पिटल बनाने लगी हैं.जाहिर है दुनिया को कोरोना वायरस के साथ बहुत लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी.अपने रहन सहन में बदलाव कर कोरोना के संक्रमण के बीच सुरक्षित रहते हुए काम करना सीखना होगा.